ज़िंदगी एक सपने की तरह होती हैं जो कभी भी टूट सकता हैं पर इस सपने में बहोत
उचाईया भी मिलती और कही मुक्की भी कहानी पड़ती हैं और इस ज़िंदगी में बढ़ने के लिए
हमने यहां शायरिया पेश की हैं जो जीवन पर लिखी हुई हैं
Best life shayari in
hindi, gulzar shayari on life, life shayari in hindi, life struggle shayari in
hindi, shayari for life in hindi, shayari in hindi about life, school life
shayari in hindi, life motivational shayari in hindi.
Gulzar shayari on life
ना जाने किस हुनर को
शायरी कहते हो तुम
हम तो वो लीखते है
जो तुमसे कह नहीं पाते
वही दो चार दिलदार चाहीए,मुझे बचपन वाला इतवार चाहीए !!
थोड़ा सुकूँन भी ढूढीए जनाब
ये जरूरते तो कभी
ख़तम भी होगी |
Best life shayari in hindi
झूठ कहु तो लफ्जो का दम घुटता है ,सच कहु तो लोग खफा हो जाते है
पैरो के लड़खड़ाने पर तो सबकी नजर है
सर पर बोज कितना है कोई नहीं देकता।
अकेला जरूर हु पर कमज़ोर नहीं,पूरा समुन्दर हु सिर्फ शोर नहीं
पूरी दुनिया जितना है अभी तो
उससे पहले बांधे मुझको ऐसी कोई डोर नहीं
कोन हु में....... ऐ जिंदगी तू ही बता ,थक गया हु में खुद का पता ढूढ़ते ढूढ़ते |
लाख उम्मीद थी जिनसे हमें,वो फिर लाखो की, बस बाते करके चल दिए !!
Life shayari in hindi
हर चेहरे पर चेहरा यहा जैसा कोई पहनावा हो गया....बचपन वाली वो हसी हसे जैसे एक जमाना हो गया |
रोता वही हैं जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते को ,वरना मतलब का रिस्ता रखने वालो की आँखों में ना शर्म होती हैं ना ही पानी।
आदर आँखों में बसे , बाकि सब बकवास ,कोई पिटे ढोल गर , करना मत विश्वास।
Life shayari in hindi
मेरे न हो सको , तो कुछ
ऐसा कर दो
मैं जैसा था , मुझे फिर
वैसा कर दो।
सारे गंदे खेल , खेल कर आया हूँ।
मैं ज़िंदगी झेल कर आया हूँ।
लाखो के सपने चूर होते मैंने देखा हैं
उनको किसी एक उम्मीद पे जीते मैंने देखा हैं
यु तो कई टूट कर बिखर जाते हैं मगर
कई लोगो को धरती से आसमान चूमते भी मैंने देखा हैं।
एक शख्स हैं जिनके लिए
मैं हर एक तकलीफ उठाना जानता हु
हां वो मेरे पापा हैं जिन्हे में खुदा मानता हु
मतलबी रिस्तो की बस इतनी सी
कहानी हैं ,अच्छे वक्त में मेरी खूबियों और
बुरे वक्त में मेरी कमियों गिनानी हैं।
ज़िंदगी में आपको वो नहीं मिलेगा जो आपको चाहिए ,बल्कि ज़िंदगी में आपको वो मिलेगा जो आपको चाहिए ही चाहिए।
अपने लफ्ज़ो से बयां क्या में करू
बदलते लोगो की महफ़िल में
चर्चा भी क्या करू बदलते चेहरे ये रोज हैं
अब बता विश्वास ही में किस पर करू।
वो तैरते-तैरते डूब गए , जिन्हे खुद पर गुमान था ,और वो डूबते डूबते भी तैर गए जिनपर खुदा मेहरबान था।
मैं उड़ना चाहती हूँ ,दौड़ना चाहती हु ,गिरना भी चाहती हूँ ,बस रुकना नहीं चाहती।
पता हैं ज़िंदगी फिसल जाएगी
इन हाथो से एक दिन,तो क्यों ना सबको माफ़ कर दिया जाए
कुछ पल के लिए ही सही ,अपना बनके रहा जाए।
समझने वाले तो खामोसी भी समझ लेते हैं
न समझने वाले जज्बातो का भी मज़ाक बना देते हैं।
आप होशियार हैं अच्छी बात हैं
पर हमे मुर्ख ना समझे ,यह उससे भी अच्छी बात हैं।
Best life shayari in hindi
खुद को ही देखता रह जाता हैं वो शख्स आईने में ,और पीछे खड़े ज़माने से यु बेखबर हो जाता है।
सुंदरता इश्क़ हैं ?या इश्क़ सुन्दर हैं ?सवाल जायज़ हैं वरना क्यों किसी बदरंग ,भिक्षुक से मोहब्बत नहीं होती?
हमने भी एक मुखौटा लगाया हैं,दर्द छिपाकर मुस्कराहट को अपना गुलाम बनाया हैं।
ख्वाबो के मायने तलाश करते करते ,अक्सर मैं हकीकत से रूबरू हो जाता हु।
खुद काबिलियत इतनी जबरदस्त हो
की तुम्हे हराने के लिए कोशिश ही नहीं
साजिश भी की जाए तो फीकी पढ़ जाए।
आज जिस धुप में सुकून हैं
कल इसी धुप में जलन होगी \वक्त और जरूरत की बात हैं साहब
आज किसी और को हैं कल तुम्हे भी होगी।
नजर में शौखिया लब पर मुहब्बत का तराना हैंमेरी उम्मीद को जद में अभी सारा जमाना हैं
कई जीते हैं दिल के देश पर मालूम हैं मुझको
सिकंदर हु मुझे एक रोज खाली हाथ जाना हैं।
वक्त, किस्मत और जमाना तो यु ही बदनाम हैं
इंसान हारता तो खुद अपनी सोच से हैं।
वक्त जब करवट बदलता हैं
किसी के सपने टूटते हैं
तो नींद से जगता हैंकोई मोहब्बत के समंदर में पहुंच जाता हैं
तो कोई नफरत की मृग मरीचिका में फस जाता हैंये वक्त हैं साहब , हर किसी की ज़िंदगी में आता हैं।
कमिया बहुत होगी तुझमे मगर
बुराइया होना एक अलग बात हैं
असफलता मिली होगी बहुत बार
थक कर बेथ जाना तो गलत बात हैं ,लकीरो में महान बनना नहीं लिखा तो क्या
शायद एक अच्छा इंसान बनना अहम हैं।
ताश के पत्तो की तरह
बिखरी पड़ी हैं ज़िंदगी तो
इकट्ठा भी हमे ही करना हैं
नहीं तो लोग खेलने के बाद
बेकार समझकर फेंक देते हैं।
उनकी मोहब्बत के तो लाखो दावेदार हैं
कुछ तो हैं काम के बाकी सब बेकार हैं
मोहब्बत तो मिलेगी किसी एक को ही
बाकी के लिए एक अनार सो बीमार हैं।
दर्द की शाम हो या हो सुख का सवेरा
सब कुछ कुबूल हैं अगर साथ ए ज़िंदगी जो तेरा।
Gulzar shayari on life
खवाब होते हैं देखने के लिएतुम चाँद समझकर ठहर न जाया करो
वक्त की नजाकत को समझो कभी जो
ख्वाब को हकीकत से भी रूबरू कराया करो।
झूठे वादों के भी अपने ही किस्से हैं
आज हर दूसरा इंसान इसे कहता फिरता हैं।
इशारो ही इशारो में शहर खाली हो गया
शायद आग लगी थी किसी गरीब खाने में
दूर बैठा कोई अपनों से जयदा हो गया
तो किसी अपने के मुक्क्दर में फुटपाथ भी नहीं रहा।
सुनसान सड़क लगती हैं
मौसम का मिजाज भी बदला हैं
इश्क़ निभाने शायद हम ही नींद में चल दिए
वहा हकीकत में फर्क किसे पड़ता हैं।
उचाई पर चढ़ गए तो
एक बात समझ लो
निचे तमाशा बहुत था
और ऊपर दिखावा बहुत था।
जब जब ठाना हैं तो कर गुजरो
आधे रास्ते से लौटने से क्या फायदा।
दिल के रिस्तो की नजाकत को वो समझे नहीं
अब उन्हें कौन बताये की नरम लफ्ज़ो से भी लग जाती हैं
चोट अक्सर।
नींद से दुश्मनी नहीं मेरी
बस एक जिद हैं की नहीं सोना
अगर ज़िंदगी एक जंग हैं तो
शुरुआत कल से क्यों करना
मजबूर तो कमज़ोर होते हैं अक्सर
जब मजबूत हैं हम तो
रास्ते की मुश्किल से क्या डरना।
Best life shayari in hindi
कितने सवाल हैं जेहन में लेकिन
जवाबो का नामो निशान नहीं
दूर से तो आसान दिखती हैं यह ज़िंदगी
आज जीना जब शुरू किया तो
इससे कठिन शायद कोइ काम नहीं।
नजरिये का खेल हैं साहब
जिसे आप फुटपाथ समझते हैं
कुछ लोगो का यह घर होता हैं।
एक निशानी बड़ी खूब हैं
धोखा खाने वाले लोगो की ,जख्मो पर नमक छिड़कने पर भी
खुद पर वो हसते बहुत हैं।
चाँद सितारों को जमी पर
लाने वाले आशिक़ ने
कुछ तोडा हो या नहीं आखिर
आज नाजुक दिल तोड़ दिया
और वह भी कितनी सफाई से
न दिखाई दिया न सुनाई ,सीधा निशाना इश्क़ पर लगा
और कब्र मोहब्बत को नसीब हुई।
काटे भी हर वक्त ,हर जगह अच्छे से नहीं लगते
चाहे वह सरहद हो या दिल
समय रहते वहा मोहब्बत के फूल खिलने चाहिए
नहीं तो वक्त को काल और
जगह को रेगिस्तान बनने में देर नहीं लगती।
Post a Comment
Please Do Not Enter Any Spam Link or Abuse Word in The Comment Box.